Punjab: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता साधु सिंह धर्मसोत भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार, 25 हजार पेड़ों की अवैध कटाई में थे शामिल

विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को पंजाब (Punjab) के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत (Sadhu Singh Dharamsot) को भ्रष्टाचार (Corruption) निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस (Congress) सरकार में धर्मसोत वन मंत्री थे. इन पर 25,000 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई में शामिल होने का आरोप है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

चंडीगढ़: विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को पंजाब (Punjab) के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत (Sadhu Singh Dharamsot) को भ्रष्टाचार (Corruption) निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस (Congress) सरकार में धर्मसोत वन मंत्री थे. इन पर 25,000 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई में शामिल होने का आरोप है.

पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार संभागीय वनाधिकारी गुरमनप्रीत सिंह व ठेकेदार हम्मी से पूछताछ पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग में गड़बड़ी के आरोप में धर्मसोत को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने कहा कि, पूर्व मंत्री के गिरफ्तार किए गए वन अधिकारियों के साथ संबंध थे.

पूर्व कांग्रेस मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के साथ सहयोगी के तौर पर काम कर रहे एक स्थानीय पत्रकार कमलजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.

Share Now

\