Pune Shocker: शर्मनाक! पुणे के राजगुरुनगर में 5 साल के बच्चे से घिनौनी हरकत, युवक ने खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर किया अप्राकृतिक यौनाचार, गिरफ्तार

पुणे के राजगुरुनगर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यह एक पांच वर्षीय बच्चे को एक युवक ने खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचा किया

Pune Shocker: पुणे के राजगुरुनगर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यह एक पांच वर्षीय बच्चे को एक युवक ने खाने में  नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचा  किया. पीड़ित बच्चे के परिवार वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का  नाम विजय बालू थाथोड उर्फ ​​गोल्या है. जिसकी उम्र  24 है. वह मालीमाला राजगुरुनगर जिला खेड़ का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार घटना 22  सितम्बर एक दिन पहले की हैं. मासूम बच्चा राजगुरुनगर शहर के मालीमाला के घुमटकर की चाली के पास घर के सामने वह खेल रहा था. इस बीच उसने उसे खाना खिलाने का लालच देकर बच्चे कोअपने पास बुलाया. मासूम बच्चा उसकी हरकत के बार एमे कुछ सम्जः पता कि वह उसेक पास चला गया और उसने उसे अपने घर में ले जाकर खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर कर उसके साथ प्राकृतिक यौनाचार. यह भी पढ़े: Delhi shocker: ‘अप्राकृतिक यौनाचार’ के लिए दबाव बनाने पर युवक ने दोस्त की हत्या कर दी

आरोपी के खिलाफ इन धाराओं में केस दर्ज:

परिजनों के साथ ही ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी केखिलाफ  बाल यौन शोषण अधिनियम 2012 की धारा 4, 6, 8, 12 के तहत मामला दर्ज किया गया. इस केस की जांच महिला पुलिस उपनिरीक्षक स्नेहल राजे द्वारा की जा रही है. लेकिन युवक कि इस हरकत को लाकर लोग गुस्से में हैं. लोगों की मांग है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए .

Share Now

\