पुलवामा आतंकी हमला: केंद्रीय मंत्री ने दिए फिर सर्जिकल स्ट्राइक के संकेत, कहा- शहीदों के खून की हर बूंद का लेंगे बदला

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर देशभर में शोक का माहौल है. गुरुवार दोपहर को हुए आतंकी हमलें में अब तक 42 जवानों के शहीद होने की खबर है.

बॉर्डर पर गस्त करते हुए बीएसएफ जवान (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर देशभर में शोक का माहौल है. गुरुवार दोपहर को हुए आतंकी हमलें में अब तक 42 जवानों के शहीद होने की खबर है. इस बीच सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान पर जमकर भड़ास निकाल रहे है और केंद्र सरकार से आतंकियों के सफाए के लिए दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर रहे है. उधर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा है कि आतंकियों की इस कायराना हरकत का बदला लिया जाएगा.

केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा, 'एक सैनिक और भारतीय के रूप में इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले पर मेरा खून खौल रहा है. पुलवामा हमले में हमारे 18 वीर जवान शहीद हुए हैं. मैं उनके नि:स्वार्थ बलिदान की नमन करता हूं और वादा करता हूं कि शहीदों के खून की हर बूंद का बदला लिया जाएगा.'

उधर, कांग्रेस ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का सिलसिला लगातार जारी है.

गौरतलब हो कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गुरुवार को आतंकियों द्वारा किए गए एक आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 30 जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हुए हैं. सभी घायलों को श्रीनगर के सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने कहा कि आतंकियों ने यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में अपरान्ह करीब सवा तीन बजे सीआरपीएफ बस को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया. अधिकारी ने कहा, "राजमार्ग पर एक चलती कार के भीतर आईईडी लगाया गया था और जब कार सीआरपीफ बस के समीप पहुंच गई तो उसमें विस्फोट कर दिया गया. यह बस जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहे सीआरपीएफ काफिले का हिस्सा थी.

रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने आईईडी में विस्फोट करने के बाद सीआरपीएफ बस पर स्वचलित हथियारों से गोलियां भी बरसाईं. आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने घटना की जिम्मेदारी ली है.

Share Now

\