Bharat Bandh: पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों के प्रमुख संगठन CAIT ने किया आज 'भारत बंद' का ऐलान

इस हमले का विरोध करने और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने सोमवार (Monday) को बंद का ऐलान किया है. कैट ने बयान में कहा कि बंद के दौरान सभी थोक एवं खुदरा बाजार बंद रहेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश क्रोधित है. हर कोई इस हमले की निंदा कर रहा है. इस हमले का विरोध करने और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने सोमवार (Monday) को बंद का ऐलान किया है. कैट ने बयान में कहा कि बंद के दौरान सभी थोक एवं खुदरा बाजार बंद रहेंगे.

कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के घंटाघर, चांदनी चौक पर दोपहर को व्यापारियों की एक श्रद्धांजलि सभा होगी जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ साथ पाकिस्तान और चीनी सामान का पुतला जलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि व्यापारी शहीदों के परिवारों को मदद के लिए धन भी जुटाएंगे जो सीधे शहीदों के परिजनों को दिया जाएगा. यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला: क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने किया पाकिस्तान का विरोध, इमरान खान की तस्वीर को ढका

खंडेलवाल ने कहा कि कल के बंद में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों के व्यापारी शामिल होंगे.बता दें कि जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले सीआर पी एफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बारे में पीछे पाकिस्तान के आतंकी मसूद अजहर का हाथ बताया जा रहा है. (इनपुट भाषा)

Share Now

\