PM मोदी का आध्यात्मिक गुरु बतानेवाला पुलकित महाराज गिरफ्तार, अधिकारियों को रौब दिखाकर लेता था VVIP ट्रीटमेंट

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे सख्स को पकड़ा है जो खुद को किसी हीरों या नेता का नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आध्यात्मिक गुरु बताकर रौब झाड़ता था. पेशे से कत्थक डांसर पुलकित मिश्रा उर्फ पुलकित महाराज को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.

पुलकित मिश्रा (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे सख्स को पकड़ा है जो खुद को किसी हीरों या नेता का नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आध्यात्मिक गुरु बताकर रौब झाड़ता था. पेशे से कत्थक डांसर पुलकित मिश्रा उर्फ पुलकित महाराज को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक पुलकित को रोहिणी सेक्टर-18 से गिरफ्तार किया है. पुलकित पीएम मोदी के नाम का इस्तेमाल करके सभी जगहों पर वीआईपी ट्रीटमेंट लेता था. वह अधिकारियों को पीएम मोदी सहित गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ साथ अपनी फोटो दिखाकर रौब गांठता था. पुलकित राष्ट्रपति के हाथों से भी सम्मानित हो चुका है.

एसीपी राजीव रंजन ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने पुलकित को गिरफ्तार किया है. वो गाजियाबाद के साहिबाबाद में डांस अकादमी चलता है. वह अपने आपको अलग-अलग मिनिस्ट्री का बड़ा अधिकारी बताता था. उसके पास से कई फर्ज़ी दस्तावेज भी मिले हैं. पुलिस ने शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जहां से पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलकित महाराज जब भी दिल्ली से बाहर किसी दुसरे राज्य में जाता था, तो केन्द्र सरकारी की तरफ से संबंधित राज्य सरकार को एक फर्जी ईमेल भेजता था. जिसमें कहा जाता था कि राष्ट्रपति से सम्मानित देश के जाने-माने कत्थक महाराज उनके यहां आने वाले हैं. इसलिए उन्हें राज्य अतिथि की तरह वीआईपी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं.

इस बाबत हाल ही में आरोपी के खिलाफ सीतापुर के डीएम ने शिकायत दर्ज करवाई थी. आरोप है कि पुलकित ने जिलाधिकारी को मंत्रालय का अधिकारी बताकर सरकारी वीआईपी सुविधा की मांग की. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Share Now

\