नई दिल्ली, 3 जुलाई : जमात-ए-इस्लामी हिंद (जेआईएच) ने शनिवार को भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मुहम्मद पर उनकी कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. जेआईएच के अध्यक्ष सैयद सदातुल्ला हुसैनी ने कहा कि अगर माफी सजा की जगह ले सकती है, तो देश में अदालतों और जेलों की कोई जरूरत नहीं है.
जेआईएच ने देश में नफरत फैलाने वाले राजनेताओं, टीवी चैनलों और मीडिया घरानों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की. यह टिप्पणी शनिवार को यहां हुसैनी और जेआईएच के उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम इंजीनियर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक मीडिया ब्रीफिंग में आई. हालांकि, शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को एक मौखिक टिप्पणी में सुझाव दिया कि निलंबित भाजपा प्रवक्ता शर्मा को देश से माफी मांगनी चाहिए. यह भी पढ़ें : Bihar: बिहार में डीएमयू ट्रेन के इंजन में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया
जेआईएच नेताओं ने कहा कि उदयपुर की हत्या और देश के विभिन्न हिस्सों में भीड़ द्वारा हत्या की घटनाओं की एक श्रृंखला - जिसमें हाल ही में मध्य प्रदेश के रतलाम में एक गलत पहचान के आधार पर एक बुजुर्ग हिंदू की पीट-पीट कर हत्या करना शामिल है - आपस में जुड़े हुए थे और नफरत फैलाने में शामिल मीडिया इसके लिए जिम्मेदार था. सलीम ने कहा कि यह बेहद निराशाजनक है कि एक टीवी चैनल पर एक महीने की टिप्पणी के बाद भी नूपुर को गिरफ्तार नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि इससे विदेशों में भारत की छवि खराब हुई है.