नई दिल्ली, 17 सितंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को पूरे देश में अलग-अलग तरीके से मनाया जा रहा है. भाजपा इसे सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है. इस पखवाड़े में स्वच्छता को महा अभियान के रूप में शुरू किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंचकर झाड़ू लगाई. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को स्वच्छता महाअभियान के रूप में देखा जा रहा है और इसीलिए आज से एक नए सप्त और संकल्प के साथ स्वच्छता अभियान की शुरुआत हो रही है.
रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा, "जिस तरह से प्रधानमंत्री ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया है, वैसे ही स्वच्छता अभियान भी सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है. उसी सेवा की भावना के साथ आज हम सब एक साथ मिलकर प्रधानमंत्री जी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हैं और सच्चे मन से सच्चे भाव से जो कार्य आज किया जाएगा, वही उनके जन्मदिन के लिए सच्ची शुभकामना होगा." यह भी पढ़ें : मोदी ने अपने जन्मदिन पर आठ चीतों को भारत में उनके नए बसेरे कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज से सेवा पखवाड़े में अलग-अलग मंत्रालय में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. आने वाले 2 अक्टूबर तक अलग-अलग कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है, जिसमें साफ सफाई के साथ-साथ रक्तदान शिविर, प्रधानमंत्री की जीवनी से जुड़ी हुई प्रदर्शनी आदि आयोजित की जाएगी.