कोरोना से जंग: 3 मई तक देश में जारी रहेगा लॉकडाउन, जानें पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
कोरोना के खिलाफ जंग में 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन की अवधि आज पूरी होने वाली है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है. पीएम मोदी ने कहा सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए. कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं. सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा. पीएम मोदी ने कहा, यानि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा. इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. जहां हैं, वहां रहें, सुरक्षित रहें. हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे. हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा, हमें Hotspots को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. जिन स्थानों के Hotspot में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी. नए Hotspots का बनना, हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा. यह भी पढ़ें- COVID-19: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के पार, बीते 24 घंटों में 1211 नए केस सामने आए.
20 अप्रैल तक देखी जाएगी स्थिति-
पीएम मोदी ने कहा, अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा, जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो Hotspot में नहीं होंगे, और जिनके Hotspot में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है. पीएम मोदी ने कहा, लॉकडाउन के नियम अगर टूटटे हैं और कोरोना का पैर हमारे इलाके में पड़ता है तो सारी अनुमति वापस ले ली जाएगी. इसलिए न खुद लापरवाही करनी है और न दूसरों को लापरवाही करने देनी है.
पीएम मोदी ने की देश से अपील-
पीएम मोदी ने कहा, मेरी सभी देशवासियों से प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है. स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, आप लोगों ने कष्ट सहकर भी अपने देश को बचाया है. हमारे भारतवर्ष को बचाया है. मैं जानता हूं, आपको कितनी दिक्कते आई हैं. किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी, कोई घर-परिवार से दूर है.
देशवासियों के प्रयासों को सराहा-
पीएम मोदी ने कहा, कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. आप सभी देशवासियों की तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, आज विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी की जो स्थिति है, आप उसे भली-भांति जानते हैं. अन्य देशों के मुकाबले, भारत ने कैसे अपने यहां संक्रमण को रोकने के प्रयास किए, आप इसके सहभागी भी रहे हैं और साक्षी भी रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, आप देश की खातिर, एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं. मैं आप सभी को आदरपूर्वक नमन करता हूं. हमारे संविधान में जिस We the People of India की शक्ति की बात कही गई है, वो यही तो है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 10,363 मामलों की पुष्टि हो गई है. इनमें 1035 लोग ठीक हो गए हैं और 339 लोगों की मौत हो गई है. देश में अभी 8988 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1211 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई.
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में सबसे अधिक 2,334 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से 217 लोग ठीक हुए हैं और 160 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या भी चौंकाने वाली है. धारावी में भी मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस के मद्देनजर मुंबई के वर्ली कोलीवाड़ा इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, यहां लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित है.