राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से 2 दिन के लिए उत्तर प्रदेश के दौरे पर, गृहमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे स्वागत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. कोविंद विशेष विमान से लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे आएंगे। यहां से वह सीधे राजभवन जाएंगे
लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. कोविंद विशेष विमान से लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे आएंगे। यहां से वह सीधे राजभवन जाएंगे. इसके बाद शाम को वह कानपुर रोड स्थित अपोलो अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हवाईअड्डे पर उनका स्वागत करेंगे.
एडीएम प्रशासन एसपी गुप्ता ने बताया, "आज शाम चार बजे राष्ट्रपति अमौसी हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे. इसके बाद उनका राजभवन जाने का कार्यक्रम है। यहां से वह अपोलो अस्पताल के उद्घाटन में शिरकत करेंगे. राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह राष्ट्रपति विमान से कानपुर रवाना हो जाएंगे." यह भी पढ़े: राष्ट्रपति कोविंद ने आर्थिक पिछड़ों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की सराहना की, कहा- गरीबी की वजह से अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं
सोमवार को राष्ट्रपति कानपुर में डीएवी कॉलेज के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। वह बीएनएसडी इंटर कॉलेज और शिक्षा निकेतन के पूर्व छात्रसंघ सम्मेलन और वार्षिक दिवस समारोह में भी शामिल होंगे। साथ ही वह धम्म कल्याण कानपुर अंतर्राष्ट्रीय विपश्यना ध्यान केंद्र भी जाएंगे, जहां वह नए ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे