उत्तराखंड स्थापना दिवस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई

18 साल पहले 9 नवम्बर 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर देश के 27वें राज्य के रूप में उत्तरांचल की स्थापना हुई थी. बाद में इसे उत्तराखंड नाम दिया गया.....

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मंत्री ( Photo Credit- Twitter )

नई दिल्ली:   देवभूमि उत्तराखंड के गठन को 18 साल पूरे हो गए हैं और आज उत्तराखंड स्थापना दिवस का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरस मेला भी आयोजित किया जाएगा. उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर बधाई दी है. इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्विटर के जरिए उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

 देवभूमि के लोगों को शुक्रवार को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "प्रकृति, प्रगति और समृद्ध संस्कृति की अनमोल संगम-स्थली यह प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित करे."

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, "उत्तराखंड स्थापना दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह राज्य, आने वाले वर्षों में निरंतर समृद्ध और विकसित होता रहे.

भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान 18 साल पहले 9 नवम्बर 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर देश के 27वें राज्य के रूप में उत्तरांचल की स्थापना हुई थी. बाद में इसे उत्तराखंड नाम दिया गया.

Share Now

\