Pregnant Elephant Death In Kerala: केरल में इंसानियत शर्मसार, गर्भवती हथिनी की मौत को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मांगी रिपोर्ट

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केरल में एक हथिनी की हुई मौत पर एक रिपोर्ट मांगी है. हथिनी को विस्फोटक भरे अनानास खिला दिया गया था. जावड़ेकर ने कहा पर्यावरण मंत्रालय ने केरल में एक हथिनी की मौत को गंभीरता से लिया है. घटना पर एक पूरी रिपोर्ट मांगी गई है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रकाश जावड़ेकर (Photo Credits: ANI Twitter)

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने केरल में एक हथिनी की हुई मौत पर एक रिपोर्ट मांगी है. हथिनी को विस्फोटक भरे अनानास खिला दिया गया था. जावड़ेकर ने कहा, "पर्यावरण मंत्रालय ने केरल में एक हथिनी की मौत को गंभीरता से लिया है. घटना पर एक पूरी रिपोर्ट मांगी गई है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

यह घटना मलप्पुरम की है, जहां एक गर्भवती हथिनी भोजन की तलाश में एक गांव में आ गई थी. लेकिन गांव वालों ने 15 साल की इस हथिनी को एक अनानास में पटाखे भरकर खिला दिए. जब पटाखे फटे तो हथिनी के मुंह और जीभ बुरी तरह जख्मी हो गए और उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन को लेकर राहुल गांधी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का पलटवार, कहा- संकट के समय कांग्रेस कर रही दोहरी राजनीति

बात दें कि इस पुरे मामले पर केरल (Kerala) के सीएम पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कहा है कि जो गर्भवती हथिनी की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही वन विभाग मसले की जांच कर रहा है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होगी. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

Share Now

\