भारत में पोर्न पर लगी पाबंदी का नहीं हुआ XXX वीडियो देखने वालों पर कोई असर, Pornhub Proxy और XVideos2 जैसी साइट्स पर देखी जा रही हैं एडल्ट फिल्में
भारत सरकार ने अक्टूबर 2017 में तकरीबन 827 पोर्न साइट्स को बैन करने का ऐलान किया था, लेकिन तब से लेकर अब तक एडल्ट वीडियो देखने वाले लोगों की संख्या में कमी आने की बजाय इजाफा ही हुआ है.
भारत सरकार (Indian Government) ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए कई पोर्न साइट्स (Porn Websites) को बैन किया, लेकिन लगता है कि सरकार की यह कोशिश नाकाम हो गई है, क्योंकि जब से पोर्न साइट्स बैन हुई हैं तब से लोगों ने XXX वीडियो और एडल्ट फिल्में (Adult Film) देखने का नया विकल्प ढूंढ लिया है. बता दें कि भारत सरकार ने अक्टूबर 2018 में तकरीबन 827 पोर्न साइट्स को बैन करने का ऐलान किया था, लेकिन तब से लेकर अब तक एडल्ट वीडियो देखने वाले लोगों की संख्या में कमी आने की बजाय इजाफा ही हुआ है.
दरअसल, हाल ही में जो नए आकंडे सामने आए हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं. इस डेटा के अनुसार, पोर्न साइट्स को बैन करने के बाद उनसे मिलते-जुलते नामों वाले कई XXX वीडियो और एडल्ट फिल्मों के साइट्स धड़ल्ले से चल रहे हैं. Pornhub proxy और XVideos2 जैसी साइटों पर एडल्ट वीडियो खोजने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है.
दरअसल, देश में बढ़ते यौन अपराधों पर अंकुश लगाने के मकसद से सरकार द्वारा लगाए गए इस प्रतिबंध को कोर्ट ने भी सही ठहराया था, लेकिन इस प्रतिबंध के बावजूद कई प्रॉक्सी सर्वर (proxy servers) लोगों को एडल्ट सामग्रियां प्रदान कर रही हैं.
गूगल ट्रेंड्स (Google Trends) के डेटा के अनुसार, पिछले 12 महीनों में पोर्नहब (Pornhub) के लिए सर्च किए जाने वाले आंकड़ों में गिरावट आई है, लेकिन पोर्नहब प्रॉक्सी (Pornhub proxy) पर सर्च करने वालों का आंकड़ा बढ़ा है. इसी तरह से पोर्न वेबसाइट xvideos.com के बजाय xvideos2 पर लोग पोर्न सर्च करने वालों की संख्या बढ़ी है.
बहरहाल, सरकार द्वारा पोर्न पर अंकुश लगाए जाने के बाद भी पोर्न देखने वालों के बढ़ते हुए इन आंकड़ों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत में पोर्न पर पाबंदी लगाने का लोगों पर कोई असर नहीं हुआ है, क्योंकि अब भी लोग धड़ल्ले से XXX वीडियो और एडल्ट फिल्में देख रहे हैं.