Yes Bank Crisis: ईडी ने राणा कपूर को बेची गई राजीव गांधी की पेंटिंग को किया सीज, प्रियंका गांधी से हो सकती है पूछताछ
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credits: IANS)

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा यश बैंक के फाउंडर राणा कपूर को बेची गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पेंटिंग को सीज कर दिया है. राणा कपूर के बयानों के आधार पर ईडी जल्द ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है. राणा कपूर (Rana Kapoor) ने ईडी के जांच अधिकारियों को बताया कि उन्हें प्रियंका गांधी से 2 करोड़ रुपये में एक पेंटिंग खरीदने के लिए मजबूर किया गया था. मुंबई के ईडी ऑफिस में रविवार को दिए गए बयान में कहा कि मुंबई से कांग्रेस के पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने उन पर प्रियंका गांधी से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का चित्र 2 करोड़ रुपये में खरीदने का दबाव बनाया था.

जून 2010 में प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा राणा कपूर को लिखे गए एक पत्र ने 2 करोड़ रुपये में पेंटिंग की बिक्री की पुष्टि की थी. इस पत्र में राणा कपूर का शुक्रिया अदा किया गया है. पेंटिंग को ईडी कार्यालय लाया गया है. ऐसे में राणा कपूर से मिले 2 करोड़ रुपये से प्रियंका ने शिमला में जो कॉटेज खरीदा था, उसे ईडी अटैच कर सकती है. रिपोर्ट्स की माने तो ईडी इस मामले में प्रियंका गांधी और मिलिंद देवड़ा से भी पूछताछ कर सकती है. यह भी पढ़ें- ईडी के अधिकारियों के पूछताछ में खुलासा, राणा कपूर ने अपनी पत्नी, और 3 बेटियों के साथ मिलकर रिश्वत लेने के लिए बनाई 20 फर्जी कंपनियां.

पूरे मामले में कांग्रेस पार्टी का कहना है कि प्रियंका ने मशहूर चित्रकार एमएफ हुसैन की बनाई राजीव गांधी की पेंटिंग राणा कपूर को बेचा तो इसमें कोई बुराई नहीं है. पार्टी ने रविवार को कहा कि प्रियंका ने पेंटिंग से प्राप्त रकम का अपने इनकम टैक्स रिटर्न्स में भी जिक्र किया है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पेंटिंग का भुगतान चेक से किया गया था. उन्होंने कहा, 'प्रियंका ने राजीव गांधी के चित्र वाली हुसैन की जो पेंटिंग बेची थी, उसका भुगतान चेक से हुआ था और इस पर टैक्स भी दिया गया.'

गौरतलब है कि यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर (Rana Kapoor) को मुंबई की विशेष अदालत ने 11 मार्च तक की ईडी कस्टडी में भेजा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत रविवार तड़के गिरफ्तार किया था. ईडी ने राणा कपूर से लंबी पूछताछ की थी. करीब 20 घंटे तक चली पूछताछ के बाद राणा कपूर को ईडी ने बॉल एजेंसी कार्यालय में गिरफ्तारी किया गया. ईडी ने राणा कपूर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर उनके मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की थी. उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) भी जारी कर दिया गया है, ताकि वह देश छोड़कर नहीं जा सकें.