AAP Delhi Elections Manifesto: 'महिलाओं को हर महीने ₹2,100', दिल्ली चुनाव के लिए 'आप' का घोषणापत्र जारी, केजरीवाल ने जनता को दीं '15 गारंटी' (Watch Video)
Photo- X/@AAP

Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र में कुल 15 गारंटी दी गई हैं, जिसमें कई पुराने वादे दोहराए गए हैं और कुछ नए वादे शामिल किए गए हैं. घोषणापत्र में प्रति महिला ₹2,100 की नकद योजना, संजीवनी योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को लाभ, हिंदू और सिख पुजारियों के लिए ₹18,000 का भत्ता और गलत पानी के बिलों को माफ करने जैसे वादे शामिल हैं. इसके साथ ही रोजगार देने का भी वादा किया गया है.

आप पार्टी ने यह भी घोषणा की है कि यदि वह फिर से सत्ता में आती है तो तीन अधूरे वादों को पूरा करेगी, जो इसके पिछले कार्यकाल में अधूरे रह गए थे. इन वादों में 24 घंटे मुफ्त पानी की आपूर्ति, यमुना नदी की सफाई और दिल्ली में यूरोपीय शैली की सड़कें बनाना शामिल है.

ये भी पढें: Kejriwal’s ‘Sheesh Mahal’ Video: बीजेपी ने जारी किया अरविंद केजरीवाल के ‘शीश महल’ का वीडियो, नाम दिया महाठग…

दिल्ली चुनाव के लिए AAP का घोषणापत्र जारी

जनता को दिलाया भरोसा

केजरीवाल ने जनता को भरोसा दिलाया कि इन गारंटियों को हर हाल में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा, "हम जो कहते हैं, वह करते हैं। यही वजह है कि दिल्ली की जनता ने हमें 2015 और 2020 में भारी बहुमत से जिताया था. इस बार भी हम जनता का आशीर्वाद लेंगे और दिल्ली को और बेहतर बनाएंगे."

वादों की झड़ी लगाकर फिर लुभाने की कोशिश

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज कर चुकी है. उससे पहले 1998 से 2013 तक दिल्ली में कांग्रेस का राज था. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. ऐसे में आप ने अपने वादों की झड़ी लगाकर जनता को फिर से लुभाने की कोशिश की है.