Punjab: CM बनते ही चरणजीत सिंह चन्नी ने किया ऐलान- किसानों के लिए माफ होगा बिजली और पानी का बिल

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐलान किया कि सभी किसानों के बिजली और पानी के बिल माफ किए जाएंगे, कैबिनेट में इस फैसले को पास कर दिया जाएगा. हर किसी का पुराना बिल माफ कर दिया जाएगा.

चरणजीत सिंह चन्नी (Photo Credits FB)

चंडीगढ़: पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने सोमवार को शपथ लेने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हम किसानों के पानी और बिजली के बिल माफ करेंगे. पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐलान किया कि सभी किसानों के बिजली और पानी के बिल माफ किए जाएंगे, कैबिनेट में इस फैसले को पास कर दिया जाएगा. हर किसी का पुराना बिल माफ कर दिया जाएगा. Punjab: चरणजीत सिंह चन्नी बने पंजाब के मुख्यमंत्री, सुखजिंदर रंधावा और ओपी सोनी ने ली मंत्री पद की शपथ.

चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह केंद्र सरकार से अपील करेंगे कि तीनों कृषि कानूनों को तुरंत वापस लिए जाएं. उन्होंने कहा, 'अगर ये कानून वापस नहीं लिए गए तो किसानी खत्म हो जाएगी.' सीएम ने कहा, पंजाब के किसान को कमजोर नहीं होने देंगे.

CM चरणजीत सिंह चन्नी ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानों के बिजली बिल कटे हुए हैं, उनके सभी कनेक्शनों को बहाल कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर किसानों और खेती करने वालों को किसी तरह की आंच आई तो मैं अपनी गर्दन भी उनके आगे कर दूंगा.

पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के लोगों के लिए बहुत अच्छा काम किया. हम उनके काम को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा, पार्टी सर्वोच्च है, सीएम या कैबिनेट नहीं. पार्टी की विचारधारा के अनुसार सरकार काम करेगी.

बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार सुबह मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना सीएम चेहरा बदला है यह एक बड़ा राजनीतिक फेरबदल है.

चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा सोमवार को सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी शपथ ली. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंत्री पद की शपथ ली है. ओपी सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. दोनों नेता राज्य के उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं. रंधावा जट सिख और सोनी हिंदू समुदाय से आते हैं.

Share Now

\