Rajasthan: 'ऐसी किताबों को जला देंगे, जिसमें...', राजस्थान के शिक्षा मंत्री का ऐलान, अब स्कूलों में अकबर को नहीं पढ़ाया जाएगा 'महान'
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को कहा कि मुगल बादशाह अकबर का महिमामंडन करने वाली और उन्हें 'महान' बताने वाली किताबों को “जला दिया जाएगा.” मंत्री ने उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की है.
Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को कहा कि मुगल बादशाह अकबर का महिमामंडन करने वाली और उन्हें 'महान' बताने वाली किताबों को “जला दिया जाएगा.” मंत्री ने उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि अकबर की तुलना महाराणा प्रताप से करना राजपूत योद्धा और राजस्थान के गौरव का अपमान है. दिलावर ने महाराणा प्रताप को लोगों का रक्षक बताया जिन्होंने कभी आक्रांताओं के सामने झुकना स्वीकार नहीं किया जबकि “अकबर ने अपने फायदे के लिए कई लोगों को मरवाया.”
उन्होंने कहा,“अकबर की तुलना महाराणा प्रताप से करना व अकबर को महान बताना, ये मूर्खता थी. ये मेवाड़, राजस्थान, भामाशाह और आन बान शान के प्रतीक महाराणा प्रताप का अपमान है.”
ये भी पढें: Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश, मानसून अभी हफ्ते भर और सक्रिय रहेगा
दिलावर ने कहा, “हमने सब किताबें देख ली हैं. हमें अब तक (अकबर का महान के रूप में उल्लेख) नहीं (मिला) है. अगर कुछ होगा तो उन किताबों को जला देंगे.” महाराणा प्रताप मेवाड़ के महान राजपूत राजा थे जो मुगल साम्राज्य के खिलाफ बहादुरी और प्रतिरोध के लिए प्रसिद्ध रहे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)