आप का धरना: नकवी का तंज- 'करने में जीरो, धरने में हीरो', HC ने पूछा-केजरीवाल को किसने दी एलजी ऑफिस में धरने की अनुमति
केजरीवाल और उनके सहयोगियों के एलजी हाउस में चल रहे धरने के ख़िलाफ़ एक जनहित याचिका पर दिल्ली हाइकोर्ट ने आज सुनवाई की.
नई दिल्ली: एलजी ऑफिस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के धरने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. इस मामले पर हाईकोर्ट ने कहा, 'हम समझ नहीं पा रहे हैं कि यह धरना है या हड़ताल, हड़ताल की इजाजत किसने दी है? क्या एलजी हाउस में बैठना मान्य है?' हाईकोर्ट ने यह भी कहा, 'इस समस्या का समाधान बहुत जरूरी है. दूसरी तरफ बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने भी याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट से गुजारिश की है कि केजरीवाल को हड़ताल खत्म करने का आदेश दिया जाए. इसके साथ ही आप के धरने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तंज कसते हुए कहा कि 'करने में जीरो, धरने में हीरो, करना कुछ नहीं धरना सब कुछ', यह उनकी मानसिकता है. ये दिल्ली के लोगों का विश्वास तोड़ रहे हैं.
केजरीवाल और उनके सहयोगियों के एलजी हाउस में चल रहे धरने के ख़िलाफ़ एक जनहित याचिका पर दिल्ली हाइकोर्ट ने आज सुनवाई की. जनहित याचिका में कहा गया है कि मुख्यमंत्री और मंत्री हड़ताल नहीं कर सकते क्योंकि वो संवैधानिक पदों पर होते हैं. इसलिए हड़ताल को असंवैधानिक और ग़ैरक़ानूनी क़रार दिया जाए.
गौरतलब है कि पिछले छह दिनों से दिल्ली के उप राज्यपाल के राजनिवास में अनशन पर बैठे मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत अब ठीक है. रविवार रात उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वे डॉक्टर्स के ऑबजर्वेशन में हैं.