Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. राजनीतिक पार्टियों के नेता जनता को लूभानाए के लिए एक के बाद एक चुनावी वादा कर रहे हैं है. ताकि चुनाव में उन्हें और उनकी पार्टी को लोकसभा चुनाव में जीत मिल सके. इस कड़ी में रविवार को बीएसपी प्रमुख मायावती लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर मुजफ्फरनगर पहुंची. जहां पर उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वादा किया कि "केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हम इस क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश को एक अलग राज्य घोषित करेंगे"
इसके साथ ही अपने चुनावी वादे में बीएसपी प्रमुख मायावती ने पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट बैंच की स्थापित करने का भी वादा किया. मायावती ने कहा कि हम काम करने पर विश्वास करते हैं, इसलिए झूठ के घोषणा पत्र नहीं जारी करते. वहीं आगे बीएसपी प्रमुख ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार बनी तो किसानों, गरीबों और युवाओं का खास ध्यान दिया जायेगा. यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: मौजूदा भाजपा नीत राजग के लिए सत्ता में लौटना आसान नहीं- मायावती
Video:
#WATCH | Muzaffarnagar, UP: BSP chief Mayawati says, "We will declare Western Uttar Pradesh as a separate state when our government will be formed in the centre, for the development of people of this region." pic.twitter.com/fvGuoXIPcS
— ANI (@ANI) April 14, 2024
मायावती ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस के साथ ही बीजेपी पर भी निशाना साधा. मायावती ने नेकहा कि कहा कि आजादी के बाद से सत्ता कांग्रेस के हाथों में रही है. बीजेपी की मानसिकता भी कुछ उसी तरह है. बीजेपी के बारे में मायावती ने कहा कि आगे कभी भी वह सत्ता में नहीं लौटेगी. अब भाजपा की नाटकबाजी या जुमलेबाजी काम आने वाली नहीं है. जब-जब बसपा की सरकार बनी, किसानों की हर फसल का वाजिब दाम दिया गया.