पश्चिम बंगाल के लापता चुनाव अधिकारी अर्नब राय सुरक्षित, पूछताछ में जुटी पुलिस
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नादिया जिले के रानाघाट से लापता हुए नोडल चुनाव अधिकारी गुरुवार को सुरक्षित पाए गए...
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नादिया जिले के रानाघाट से लापता हुए नोडल चुनाव अधिकारी गुरुवार को सुरक्षित पाए गए. उप पुलिस महानिरीक्षक निशत परवेज ने कहा, "अर्नब राय को हावड़ा स्टेशन के पास पाया गया. वह सुरक्षित हैं और मौजूदा समय में वह हावड़ा में अपने ससुराल वालों के साथ हैं. आगे की जांच के बाद उनके लापता होने के कारण के बारे में पता चल पाएगा."
राय ईवीएम और वीवीपैट के प्रभारी थे और 18 अप्रैल को लापता हो गए थे. उनके लापता होने के बारे में पूछे जाने पर, पश्चिम बंगाल के लिए विशेष पर्यवेक्षक अजय वी. नायक ने पत्रकारों से कहा था, "मुझे लगता है यह घटना उनके निजी जीवन से जुड़ी हुई है और संभवत: वह अवसाद में हैं."
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कांग्रेस-TMC कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, दिनाजपुर में घर से मिला मतदान एजेंट का शव लेकिन राय की पत्नी अनीशा जैश ने इस बात से इनकार किया था कि उनके पति किसी भी प्रकार के अवसाद से ग्रस्त हैं.