West Bengal: टीएमसी में शामिल होने के बाद यशवंत सिन्‍हा का दावा- कंधार हाईजैक में ममता बनर्जी आतंकियों के हाथों खुद को सौंपने को तैयार थीं
यशवंत सिन्‍हा (Photo Credits ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले बीजेपी के  पूर्व नेता यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) शनिवार को टीएमसी (TMC) में शामिल हो गए. टीएमसी में शामिल होने के बाद सिन्हा ने ममता बनर्जी के बारे में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा मैं आपको बताना चाहता हूं कि जब इंडियन एयरलाइंस का हवाई जहाज अपहरण कर लिया गया था और जो आतंकवादी थे, उसको कंधार (अफगानिस्‍तान) ले गए थे. तो कैबिनेट में एक दिन चर्चा हो रही थी तो ममता जी ने ऑफर किया कि वो खुद होस्‍टेज बनकर जाएंगी. वहां पर शर्त ये होनी चाहिए कि बाकी जो होस्‍टेज हैं, उनको आतंकवादी छोड़ दें और वे उनके कब्‍जे में चली जाएंगी. जो कुर्बानी देनी पड़ेगी, वो कुर्बानी देंगी देश के लिए देने को तैयार हैं.

यशवंत सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि वर्तमान में देश एक असाधारण समय से गुजर रहा है, जिसने उन्हें राजनीति में लौटने के लिए मजबूर किया. सिन्हा ने कहा, "आपको आश्चर्य होना चाहिए कि मैं पार्टी में क्यों शामिल हो रहा हूं और एक्टिव हो रहा हूं, खासकर इस उम्र में जब मैंने कुछ साल पहले खुद को मुख्यधारा की राजनीति से दूर कर लिया था. मैं कहना चाहूंगा कि देश एक असाधारण स्थिति से गुजर रहा है. यह अभूतपूर्व है ..लोकतंत्र की ताकत लोकतंत्र के संस्थानों की ताकत में निहित है. यह भी पढ़े: WB Assembly Elections 2021: चुनाव आयोग से मिला TMC प्रतिनिधिमंडल, कहा- ममता बनर्जी पर हुए हमले की उच्चस्तरीय जांच हो

सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, राज्यसभा नेता डेरेक ओ ब्रायन और राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी की उपस्थिति में यहां टीएमसी में शामिल हुए. सिन्हा के टीएमसी में शामिल होने के बाद सुब्रत मुखर्जी ने कहा, "तृणमूल कांग्रेस में यशवंत सिन्हा जैसे  नेता को पाकर हम बेहद खुश हैं. आज हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि एक तरफ हमारे पास ममता बनर्जी जैसी नेता हैं और दूसरी तरफ हमारे पास यशवंत सिन्हा जैसे वरिष्ठ राजनेता हैं. (इनपुट एजेंसी के साथ)