Lok Sabha Elections Results 2019: पश्चिम बंगाल में चला मोदी का जादू, ममता के गढ़ में बीजेपी 19 सीटों पर आगे
पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे (File Photo)

कोलकाता:  लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के सातों चरणों के मतदान रविवार को संपन्न हो जाने के बाद आज (23 मई) नतीजे सामने आ रहे हैं. सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है और शुरुआती रुझानों के अनुसार, बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP), टीएमसी से आगे चल रही है.  पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो हुए थे. इस दौरान हिंसक घटनाओं के साथ जमकर जुबानी जंग भी हुई.

ममता बनर्जी यहां से अपने साख की लड़ाई लड़ रही हैं. बता दें कि बीजेपी के पश्चिम बंगाल में साल 2014 में महज 2 सीटों से संतोष करना पड़ा था.  चुनाव संपन्न होने के साथ न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल भी आने शुरू हो गए हैं.

बता दें कि पहले फेज में 7 सीटों पर 11 अप्रैल को, दूसरे फेज में 10 सीटों पर 18 अप्रैल को, तीसरे फेज में 14 सीटों पर 23 अप्रैल को और चौथे फेज में 17 सीटों पर 29 अप्रैल को चुनाव हुआ. चुनाव संपन्न होने के साथ न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल भी आने शुरू हो गए हैं. इस बार कांटे की टक्कर टीएमसी बनाम बीजेपी के बीच हैं.

रुझान-

बीजेपी-16

टीएमसी-25

कांग्रेस-01

ज्ञात हो कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी 23 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. 2014 में, 282 सीटों के साथ बीजेपी को अपने दम पर स्पष्ट बहुमत मिला और कांग्रेस 44 सीटों पर सिमट गई थी.