कोलकाता: पश्चिम बंगला में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बयान बाजी का सिलसिला तेज हो गया है. इसी कड़ी में जहां बंगाल दौरे पर इस हफ्ते पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी को ललकारते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव होने तक ममता बनर्जी भी जयश्री राम का नारा लगाने लगेगी. बंगाल चुनाव को लेकर ही सोनापुर में आयोजित एक रोड शो में अमित शाह के इसी ललकार को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा चाहे मेरा गला काट दो, लेकिन मैं फिर भी जय बांगला और जय ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का ही नारा लगाऊंगा.
अभिषेक बनर्जी अपने बयान को लेकर यही नहीं रुके. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वे सोच रहे है कि पैसा देकर वोट लोगों का खरीद लेंगे. लेकिन आप पैसा उनसे ली लीजिये. लेकिन वोट टीएमसी को ही दीजिये. क्योंकि यह उन बाहरी लोगों को मिटाने की लड़ाई है जो हम पर अपनी संस्कृति थोपने की कोशिश कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Bengal Polls 2021: बीजेपी के जय श्रीराम नारे के चक्रव्यूह में फिर फंसी ममता बनर्जी? पश्चिम बंगाल चुनाव पर क्या पड़ेगा असर?
Even after my throat is cut I will say 'Jai Bangla' & 'Jai Mamata Banerjee'. No matter what, Mamata Banerjee will not bow down her head before Delhi: TMC leader Abhishek Banerjee
— ANI (@ANI) February 13, 2021
वहीं अपने दूसरे एक सभा में अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अमित शाह का कहना है कि कोविड-19 का टीकाकरण खत्म होने के बाद नागरिकता संसोधन अधिनियम (सीएए) लागू कर दिया जाएगा. लेकिन वे कहना चाहेंगे कि टीकाकरण खत्म होने में अभी 10 साल का वक्त लगेगा यानी अगले एक दशक में भी सीएए लागू नहीं होगा. बनर्जी ने दावा किया कि अगले पच्चास वर्षों तक बंगाल की कमान टीएमसी के ही हाथों में रहेगी. कोई इस राज्य को टीएमसी से छीन नहीं सकता हैं.