ममता बनर्जी का आरोप, कहा- बीजेपी ने चुनावों से पहले की थी EVM में छेड़छाड़
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार रात को दावा किया कि बीजेपी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकांश ईवीएम में पहले से ही अपने हिसाब से प्रोग्रामिंग की थी. उन्होंने सभी विपक्षी दलों से सच उजागर करने के लिए तथ्यान्वेषी टीम बनाने का अनुरोध किया.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार रात को दावा किया कि बीजेपी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकांश ईवीएम में पहले से ही अपने हिसाब से प्रोग्रामिंग की थी. उन्होंने सभी विपक्षी दलों से सच उजागर करने के लिए तथ्यान्वेषी टीम बनाने का अनुरोध किया. बनर्जी ने कहा, ‘‘हम कांग्रेस से इस बारे में बात कर चुके हैं. जरूरत पड़ी तो हम अदालत जाएंगे और इस चुनावी धांधली को चुनौती देंगे.’’
उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि बीजेपी के नेता चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले ही लगभग वास्तविक आंकड़ों का अनुमान कैसे लगा सकते हैं. वे कैसे कह रहे थे कि देश में उन्हें 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और बंगाल में 23. अंतिम परिणाम उनके आकलन के करीब ही थे. बनर्जी ने एक बांग्ला समाचार चैनल को दिये साक्षात्कार में यह दावा किया.
संबंधित खबरें
जब तक EVM छेड़छाड़ का ठोस सबूत नहीं, तब तक आरोप लगाना सही नहीं: सुप्रिया सुले
Video: EVM हटाओं, लोकतंत्र बचाओं का नागपुर में दिया गया नारा, शीतसत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने विधानमंडल परिसर में किया प्रदर्शन
'मशीनों को कभी दोष नहीं दिया, उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस के EVM आरोपों को नकारा
VIDEO: धुले में उद्धव गुट और महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने निकाली EVM की शवयात्रा, हाथों में मशाल लेकर निकले सैकड़ो लोग और कार्यकर्ता
\