बाबुल सुप्रियो मामला: BJP नेता अग्निमित्र पॉल ने SFI के खिलाफ जादवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत
बाबुल सुप्रियो (Photo Credits: IANS)

कोलकाता: गुरुवार को कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) द्वारा आयोजित एक समारोह में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) के साथ एक ग्रुप के कुछ छात्रों ने हाथापाई की. खबर के अनुसार इस दौरान सुप्रियो को लेफ्ट समर्थित छात्रू ने लगभग छह घंटे तक अपने घेरे में रखा था. इस घटना की खबर मिलने के बाद प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने वहां जाकर उन्हें छात्रों के घेरे से निकालकर राजभवन पहुंचाया था.

इस घटना के बाद आज बीजेपी नेता अग्निमित्र पॉल (Agnimitra Paul) ने लेफ्ट विंग स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (Students' Federation of India) के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. बता दें कि इस घटना के बाद बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर कहा था कि जिस लड़के ने जादवपुर विश्वविद्यालय उनके साथ मारपीट की है वो उसे खोजकर निकालेंगे फिर देखते हैं कि सीएम ममता बनर्जी इस पर क्या कार्रवाई करती है, बाबुल सुप्रियो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना की खुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थीं. यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी में बवाल, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ धक्का मुक्की- राज्यपाल ने दिए कार्रवाई के आदेश

बता दें कि बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) आसनसोल के सांसद हैं. सुप्रियो को पिछले गुरुवार को के.पी.बासु मेमोरियल हॉल में आयोजित फ्रेशर्स के स्वागत पर एक कार्यक्रम में शामिल होना था. इस दौरान जब सुप्रियो वहां पहुंचे तो कुछ छात्रों ने उन्हें घेरकर 'बाबुल सुप्रियो वापस जाओ, वापस जाओ' के नारे लगाने लगें. इस दौरान कुछ छात्रों ने उनसे धक्का-मुक्की भी की, और उनके कपड़े भी फाड़ दिए.