West Bengal Assembly Election 2021: सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा हमला, TMC वालों को कहा कुंभकरण
सीएम शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits ANI)

West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद राज्य में सियासी पारा गरमा गया है. ममता सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बीजेपी के नेता चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचना शुरू कर दिए है. रविवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने टीएमसी पर हमला करते हुए टीएमसी वालों को कुंभकरण कहा.

पश्चिम बंगाल में आयोजित सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान हमला करते हुए कहा, टीएमसी (TMC) ने पश्चिम बंगाल को तबाह और बर्बाद कर दिया है. भगवान राम थे, तब रावण और कुंभकरण हुआ करते थे. वहीं उन्होंने आगे कहा, कुंभकरण के बारे में कहते हैं कि वो 6 महीने जागता था और 6 महीने सोता था. जब 6 महीने जागता था तो खाता रहता था लेकिन ये टीएमसी वाले कुंभकरण तो 12 महीने खाते रहते हैं. यह भी पढ़े: West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 8 चरणों में होगा मतदान; जानिए पूरा कार्यक्रम

बता दें कि राज्य की 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए 8 चरणों में वोट डाले जायेंगे. पहले चरण में 27 मार्च को वोटिंग होगी. 1 अप्रैल को दूसरे चरण, 6 अप्रैल को तीसरे चरण, 10 अप्रैल को चौथे चरण, 17 अप्रैल को पांचवे चरण, 22 अप्रैल को छठे चरण,  26 अप्रैल को सातवें और 29 अप्रैल को अंतिम चरण के लिए वोट डाले जायेंगें. जिन वोटों की गिनती दो मई को होगी. पश्चिम बंगाल में इस बार मुख्य मुकाबला सत्ताधारी टीएमसी और बीजेपी के बीच है. दोनों पार्टियां मतदान से पहले ही जीत का दंभ भर रही हैं.