Bengal Polls 2021: पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लगाई दहाड़, बोले- 4 मई को बीजेपी का ही मुख्यमंत्री लेगा शपथ
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Photo Credit-PTI)

कोलकाता: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी (BJP) की जीत होगी और बीजेपी से ही सूबे का अगला मुख्यमंत्री बनेगा. पश्चिम बंगाल के जॉयपुर (Joypur) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा “2 मई को परिवर्तन होगा. कमल जीतेगा. बीजेपी को बहुमत मिलेगा. 3 मई को हमारे नेता का चयन हो जाएगा. 4 मई को बीजेपी का मुख्यमंत्री बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाला है. अब इसे कोई नहीं रोक सकता है.” पहले दो चरणों के लिये उम्मीदवारों के नाम पर बंगाल BJP गुरुवार को लेगी फैसला

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने कहा “यह चुनाव बीजेपी, टीएमसी, कांग्रेस, सीपीएम के भविष्य के बारे में नहीं है और न ही यह मोदी जी, अमित शाह, नड्डा जी, राहुल गांधी या ममता जी के भविष्य के बारे में है. यह बंगाल के लोगों के भविष्य के बारे में है. हम बंगाल की छवि को बदलना चाहते हैं और भारत को एक महाशक्ति बनाना चाहते हैं.”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधते हुए गडकरी ने कहा “यह चुनाव बंगाल की जनता के भविष्य का फैसला करने का है. राज्य की जनता भय, भूख और आतंक के साए में जी रही है. ममता जी कहती हैं बीजेपी वाले बाहर के हैं. हमारे प्रेरणा स्रोत श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाल में पैदा हुए तो हम बाहर वाले कैसे हो गए.”

इससे पहले मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता सरकार और टीएमसी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2 मई के बाद बंगाल में टीएमसी के गुंडे जान की भीख मांगेंगे. पश्चिम बंगाल में चुनाव घोषित होने के बाद मालदा में बीजेपी की पहली बड़ी जनसभा करने पहुंचे योगी ने ममता बनर्जी की सरकार को सीधे निशाने पर लिया. उन्होंने मालदा से ऐलान किया कि, "बीजेपी सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर बंगाल में गौ हत्या बंद होगी. 2 मई के बाद बंगाल में टीएमसी के गुंडे जान की भीख मांगेंगे. बंगाल में जय श्री राम का नारा लगाना प्रतिबंधित है."