![West Bengal: बंगाल चुनाव में बीजेपी के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा, कोलकाता और नंदीग्राम में गरजेंगे राकेश टिकैत West Bengal: बंगाल चुनाव में बीजेपी के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा, कोलकाता और नंदीग्राम में गरजेंगे राकेश टिकैत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/03/14-380x214.jpg)
कोलकाता: कृषि कानूनों (Farm Laws) पर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद अभी तक सुलझ नहीं पाया है. इस बीच बीजेपी पर किसानों के प्रदर्शनों को नजरअंदाज कर चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुट गई है, वहीं किसान अब कृषि कानूनों के खिलाफ बीजेपी को घेरने की रणनीति तैयार कर रहे हैं. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जीत का सपना देख रही बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने की ठान ली है.
किसान आंदोलन की गूंज अब पश्चिम बंगाल में सुनाई दे रही है. पश्चिम बंगाल में चल रही विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने चुनावी रण में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली में किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे इस संगठन के नेता बंगाल पहुंच चुके हैं और बीजेपी को हराने की तैयारियों में जुट गए हैं. West Bengal Assembly Elections 2021: तृणमूल ने सत्ता में आने के बाद लोगों का विश्वास तोड़ा : शुभेंदु अधिकारी.
इस बीच शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी बंगाल पहुंच रहे हैं. इस दौरान राकेश टिकैत कोलकाता और नंदीग्राम में किसान रैली करेंगे. राकेश टिकैत सुबह 11 बजे कोलकाता में होने जा रही किसान महापंचायत में भाग लेंगे. टिकैत शाम चार बजे नंदीग्राम में केंद्र सरकार की कृषि नीतियों के खिलाफ भाषण देंगे.
दरअसल किसान नेता बंगाल के मतदाताओं से अपील कर रहें हैं कि वे किसान विरोधी रवैये के कारण आगामी चुनावों में बीजेपी को वोट न देकर दंड दें. दूसरी और बीजेपी अपनी जीत के लिए पूरा दमखम लगा रही है. वहीं मौजूदा ममता सरकार अपनी सत्ता बचाने की कोशिश में लगी हुई है.