West Bengal Assembly Election 2021: सीएम ममता बनर्जी बोली- बीजेपी हमारी मीटिंग खराब करने के लिए लोग भेजते थे, अब हम भी भेजेंगे
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) को लेकर सियासी गलियारे में जबरदस्त उठापटक का दौर चल रहा है. इस बीच नेताओं का एक दूसरे पर हमला भी अपने चरम पर है. इस बार के चुनाव में सभी की नजरें तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर टिकी हैं. सियासी जानकार मान रहे हैं कि इस बार बंगाल में बेहद जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है. बीजेपी का मिशन 200 है तो टीएमसी अपने गढ़ को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दी है. सियासी रण के बीच नेता एक दूसरे पर जमकर हमला करने का कोई भी मौका नहीं गंवा रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से ममता बनर्जी ने बीजेपी और सीपीएम पर निशाना साधा है.
कोलकाता:- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) को लेकर सियासी गलियारे में जबरदस्त उठापटक का दौर चल रहा है. इस बीच नेताओं का एक दूसरे पर हमला भी अपने चरम पर है. इस बार के चुनाव में सभी की नजरें तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर टिकी हैं. सियासी जानकार मान रहे हैं कि इस बार बंगाल में बेहद जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है. बीजेपी का मिशन 200 है तो टीएमसी अपने गढ़ को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दी है. सियासी रण के बीच नेता एक दूसरे पर जमकर हमला करने का कोई भी मौका नहीं गंवा रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से ममता बनर्जी ने बीजेपी और सीपीएम पर निशाना साधा है.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पुरुलिया में के सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं कुछ दिनों से देख रही हूं, कि कुछ लोगों को हमारी बैठक में गड़बड़ी पैदा करने के लिए भाजपा द्वारा भेजा जा रहा है। अब मैं कुछ लोगों को भाजपा, सीपीएम की बैठकों में भेजूंगी. इस दौरान उन्होंने कहा एक दलित परिवार ने कहा कि उन्होंने घर पर पहुंचने वाले भाजपा नेताओं को अपनी जेब से खाना खिलाया है. हम राशि का भुगतान कैसे कर सकते हैं? मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहूंगी कि जब आप ऐसा कुछ देखते हैं, तो उन्हें भुगतान करें, अगर कोई आपको वोट देने के लिए पैसे देता है, तो पैसे लें. पश्चिम बंगाल में कायम रहेगा ममता राज, तमिलनाडु में DMK करेगी वापसी: आईएएनएस सी-वोटर सर्वे.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि इससे पहले दिलीप घोष ने कहा कि हम लोकतांत्रिक पद्धति में संविधान के आधार पर राजनीति कर रहे हैं और उसी प्रकार से बंगाल का परिवर्तन करेंगे. परिवर्तन जितना नजदीक आ रहा है उनकी बौखलाहट बढ़ रही है. वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल के 41 विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने का दावा किया है. जो दर्शाता है कि सूबे में द्वन्द्व बेहद रोचक होने वाला है.