Vibhakar Shastri Joins BJP: यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल- VIDEO

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए.

(Photo Credits ANI)

Vibhakar Shastri Joins BJP: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Former PM Lal Bahadur Shastri) के पोते विभाकर शास्त्री कांग्रेस  से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) और बीजेपी के नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.

विभाकर शास्त्री  ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट के जरिए अपने इस्तीफे का ऐलान किया. विभाकर ने अपने ट्वीट पर लिखा 'माननीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया  है. यह भी पढ़े: Vibhakar Shastri Resigns: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर ने पार्टी छोड़ी, BJP में होंगे शामिल

विभाकर शास्त्री बीजेपी में शामिल:

दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में इस्तीफों का दौर चल रहा है. पार्टी छोड़कर नेताओं के जाने का सिलसिला जारी है. ,महाराष्ट्र की बात करने तो पहले कांग्रेस नेता मिलिद देवड़ा, इसके बाद पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पार्टी से इस्तीफा देंने के बाद मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए. हालांकि महाराष्ट्र में कहा जा रहा है कि कांग्रेस के और कई दिग्गज नेता  कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. सिर्फ बीजेपी की तरफ से हरी झंडी का उन्हें इतंजार हैं.

Share Now

\