VIDEO: PM मोदी ने पहना राजस्थानी लहरिया प्रिंट पगड़ी, 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिखा खास अंदाज
2014 से हर स्वतंत्रता दिवस पर रंगीन पगड़ी पहनने की परंपरा को जारी रखते हुए, इस बार का उनका यह पहनावा भी बेहद खास और पारंपरिक रहा.
नई दिल्ली: 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज में देशवासियों का ध्यान खींचा. ऐतिहासिक लाल किले से अपने 11वें स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान उन्होंने बहुरंगी राजस्थानी लहरिया प्रिंट पगड़ी के साथ सफेद कुर्ता और चूड़ीदार पैजामा पहना.
प्रधानमंत्री मोदी की यह पगड़ी नारंगी, पीले और हरे रंगों के मिश्रण से बनी थी, जिसमें एक लंबी पूंछ भी थी. इसके साथ ही उन्होंने हल्के नीले रंग की बंधगला जैकेट भी पहनी थी. 2014 से हर स्वतंत्रता दिवस पर रंगीन पगड़ी पहनने की परंपरा को जारी रखते हुए, इस बार का उनका यह पहनावा भी बेहद खास और पारंपरिक रहा.
क्या है लहरिया?
लहरिया राजस्थान की एक पारंपरिक टेक्सटाइल टाई-डाई शैली है. इस डिज़ाइन की प्रेरणा पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में हवा के साथ बनती हुई प्राकृतिक लहरों से मिलती है. लहरिया प्रिंट में रंगों की लहराती हुई धारियां होती हैं, जो इसे एक विशिष्ट और आकर्षक लुक देती हैं.
पिछले साल प्रधानमंत्री ने राजस्थानी बंधेज प्रिंट की पगड़ी के साथ ऑफ-व्हाइट कुर्ता और चूड़ीदार पहना था, जिसे उन्होंने काले वी-नेक जैकेट के साथ जोड़ा था. उस पगड़ी में पीले, हरे और लाल रंग का मिश्रण था और इसमें भी एक लंबी पूंछ थी.
स्वतंत्रता दिवस के पिछले समारोहों में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहनी गई पगड़ियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहनावे में रंग-बिरंगी पगड़ियों का खास महत्व रहा है. हर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर उनकी पगड़ी चर्चा का विषय बनती है.
2022 में उन्होंने केसरिया रंग की पगड़ी पहनी थी, जिसमें लाल पैटर्न और लंबी पूंछ थी. इसके साथ उन्होंने पारंपरिक कुर्ता और चूड़ीदार पहना था, जिसे नीली जैकेट और स्टोल के साथ जोड़ा था.
2021 में प्रधानमंत्री ने केसरिया और क्रीम रंग की पगड़ी पहनी थी, जिसमें एक लंबी पूंछ थी. उन्होंने इसे हाफ-स्लीव कुर्ता और फिटेड चूड़ीदार के साथ पहना था.
2020 में मोदी ने COVID-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सफेद स्कार्फ पहना था, जिसकी केसरिया बॉर्डर थी और इसे उन्होंने अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए इस्तेमाल किया था.
2014 में अपने पहले स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने चमकदार लाल जोधपुरी बंधेज पगड़ी पहनी थी. अगले साल, उन्होंने पीले रंग की पगड़ी पहनी थी जिसमें बहुरंगी क्रिस-क्रॉस लाइन्स थीं, जबकि 2016 में उन्होंने गुलाबी और पीले रंग के टाई-एंड-डाई पगड़ी का चुनाव किया था.
2017 में प्रधानमंत्री की पगड़ी लाल और पीले रंग के मिश्रण की थी, जिसमें सुनहरे क्रिस-क्रॉस पैटर्न थे. 2018 के लाल किले से दिए गए भाषण के लिए उन्होंने केसरिया पगड़ी पहनी थी.
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024
इस वर्ष प्रधानमंत्री मोदी ने 11वीं बार तिरंगा फहराया और यह उनके तीसरे कार्यकाल का यह पहला स्वतंत्रता दिवस संबोधन था. अपने इस संबोधन में उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को साझा किया व समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की.
इस ऐतिहासिक अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ते हुए तिरंगा फहराने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए. मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 के बीच 10 बार तिरंगा फहराया था. मोदी के आगे अब केवल जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी हैं, जिन्होंने क्रमशः 17 और 16 बार तिरंगा फहराया है.