Varanasi Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में पीएम मोदी कब करेंगे अपना नामांकन? VIP सीट बनारस में 1 जून को होगी वोटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी पर सातवें यानी आखिरी चरण के चुनाव में 1 जून को मतदान होगा. 2014 लोकसभा चुनाव के बाद से ही वाराणसी को सियासत का सबसे बड़ा अखाड़ा माना जाता है.

यूपी की 80 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे और चार जून को मतगणना के साथ नतीजे आएंगे. वाराणसी लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्रों में गिनी जाने वाली सीटों में से एक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी पर सातवें यानी आखिरी चरण के चुनाव में 1 जून को मतदान होगा.  2014 लोकसभा चुनाव के बाद से ही वाराणसी को सियासत का सबसे बड़ा अखाड़ा माना जाता है.

वाराणसी में 7 मई से 14 मई तक नामांकन की प्रक्रिया होगी. इसी बीच में बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अपना मेगा नामांकन करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री रोड शो भी कर सकते हैं. हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी का रोड शो भव्य होने का अनुमान है. इसके लिए बीजेपी तैयारियों में जुट गई है.

वाराणसी में चुनाव का कार्यक्रम

नामांकन शुरू- 7 मई

नामांकन की अंतिम तारीख- 14 मई

नामांकन की जांच 15 मई

नाम वापसी- 17 मई

मतदान- जून

मतगणना- 4 जून

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम चुनावों से लगातार भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. उनसे पहले 2009 में हुए चुनाव में डॉ मुरली मनोहर जोशी यहां से सांसद थे. वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में पांच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं - रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी.

2019 का जनादेश

लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के नरेंद्र मोदी ने जीत हासिल की, उन्हें 6,74,664 वोट मिले थे. जबकि सपा के शालिनी यादव 1,95,159 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और कांग्रेस के अजय राय 1,52,548 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

2014 के नतीजे

लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के नरेंद्र मोदी ने जीत हासिल की, उन्हें 5,81,022 वोट मिले थे. जबकि आप के अरविंद केजरीवाल 2,09,238 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और कांग्रेस के अजय राय 75,614 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

Share Now

\