राज्य प्रवक्ता मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया को दी जानकारी, कहा- जेवर हवाई अड्डे के लिए उत्तर प्रदेश सरकार मुफ्त देगी जमीन

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने गौतम बुद्ध नगर में बनने वाले जेवर हवाई अड्डे के लिये ग्रामसभा और राज्य सरकार की जमीन नागरिक उड्डयन विभाग को मुफ्त देने का निर्णय लिया है. करीब 5000 हेक्टेयर क्षेत्र में बनने वाले जेवर हवाई अड्डे के निर्माण पर 15754 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसका संचालन पूरी तरह शुरू होने पर इसमें आठ रनवे काम करेंगे.

योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मंत्रिमंडल ने गौतम बुद्ध नगर में बनने वाले जेवर हवाई अड्डे के लिये ग्रामसभा और राज्य सरकार की जमीन नागरिक उड्डयन विभाग को मुफ्त देने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये इस निर्णय के बारे में संवाददाताओं को जानकारी दी.

उन्होंने बताया, ‘‘बैठक में जेवर हवाई अड्डे के लिये नागरिक उड्डयन विभाग को ग्रामसभा की 59.79 हेक्टेयर और राज्य सरकार के स्वामित्व वाली 21.36 हेक्टेयर जमीन मुफ्त देने का फैसला किया गया है.’’ उन्होंने बताया, ‘‘पहले चरण में इस हवाई अड्डे का विस्तार 1334 हेक्टयर क्षेत्र में किया जाएगा और इसके वर्ष 2023 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है.’’

यह भी पढ़ें : देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे की तैयारी शुरू, 6 रनवे का बनेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

करीब 5000 हेक्टेयर क्षेत्र में बनने वाले जेवर हवाई अड्डे के निर्माण पर 15754 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इसका संचालन पूरी तरह शुरू होने पर इसमें आठ रनवे काम करेंगे. इतनी संख्या में रनवे देश के किसी दूसरे हवाई अड्डे पर नहीं हैं.

Share Now

\