World Population Day 2020: सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्व जनसंख्या दिवस पर BS-2 लैब का किया लोकार्पण
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार यानि आज अपने सरकारी आवास से BSL-2 प्रयोगशालाओं का लोकार्पण किया. योगी सरकार ने राज्य में कोरोना की अधिक जांच करने के लियें बीएसएल-2 लैब को तैयार करवाया है. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर बात करते हुए कहा कि, 'प्रदेश में जनसंख्या का घनत्व और जन्म दर देश की तुलना में काफी ज्यादा है. इसका प्रभाव मातृ और शिशु मृत्यु दर पर देखा जा सकता है इसलिए राज्य में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान व अन्य योजनाएं व्यापक पैमाने पर संचालित की जा रही हैं.'

इसके अलावा उन्होंने कहा, राज्य में शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए 1 हजार 8 सौ 20 न्यू बॉर्न केयर कॉर्नर और 1 सौ 80 न्यू बॉर्न स्टेब्लाइजेशन यूनिट की स्थापना की गई है. 53 जनपदों में 1 सौ 70 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित हैं जिनके माध्यम से 30 लाख 58 हजार से अधिक लाभार्थियों को ओपीडी (OPD) की सेवाएं प्रदान की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | बिना मास्क बाहर निकलने पर जुर्माना राशि में बढ़ोत्तरी पर विचार करें: योगी आदित्यनाथ

बता दें कि आज पूरी दुनिया में विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day 2020) मनाया जा रहा है. विश्व की जनसंख्या की शुरुआत आज ही के दिन 11 जुलाई 1989 में संयुक्त राष्ट्र ने की थी. तब से दुनिया के हर कोने में इसे मनाया जाता है और जनसंख्या वृद्धि पर कंट्रोल करने के लिए तरह-तरह से प्रोत्साहित किया जाता है.