यूपी: BJP विधायक पर जानलेवा हमला, पुलिस थाने में भागकर बचाई जान

इस पुरे मामले पर गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्णा ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. विधायक की गाड़ी पर फायरिंग की गई है.

BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर जानलेवा हमला (Photo Credit-ANI Twitter)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सूबे में अपराधियों पर नकेल कसने के दावे कर रहे हैं, लेकिन रविवार को लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर ही अज्ञात हमलावरों हमला कर दिया. जिससे सीएम के तमाम दावों की पोल खुल गयी. बताना चाहते है कि यह घटना सीएम योगी के गाजियाबाद से लौटने के कुछ घंटों के बाद की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक 4 बाइक सवार बदमाशों ने विधायक की कार पर जमकर फायरिंग की. इसके बाद विधायक के सुरक्षा गार्डों ने भी जवाबी फायरिंग की और विधायक को सुरक्षित पुलिस चौकी पहुंचाया. इसके बाद नंदकिशोर गुर्जर फर्रुखनगर पुलिस चौकी में ही छिपे रहे.

नंदकिशोर गुर्जर मेरठ के मवाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक से वापस अपने गनौली गांव लौट रहे थे. तभी उनकी कार को निशाना बना कार पर फायरिंग हुआ. पुलिस बादमशों की तलाश में जुटी हुई है.

इस पुरे मामले पर गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्णा ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. विधायक की गाड़ी पर फायरिंग की गई है. उनकी सुरक्षा गार्डों ने भी जवाबी कार्रवाई की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इससे पहले अपनी जान पर खतरा होने की बात कही थी और अपने लिए सुरक्षा मांगी थी. हांलाकि उनको ज्यादा सुरक्षा नहीं दी गई थी.

Share Now

\