यूपी विधानसभा उपचुनाव नतीजे 2019: समाजवादी पार्टी की जैदपुर में जीत, गौरव कुमार ने बीजेपी उम्मीदवार अंबरीश से छिनी सीट

यूपी की 11 विधानसभा सीटों के लिए सुबह से वोटों की गिनती शुरू है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के लिए अच्छी खबर सामने सामने आ रही है. बता दें कि बाराबंकी की जैदपुरसीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गौरव कुमार ने बीजेपी के अंबरीश को हराया है. समाजवादी पार्टी के गौरव कुमार को 78 हजार 172 वोट मिले है. बीजेपी उम्मीदवार अंबरीश को 74 हजार वोट मिले है.

एसपी प्रमुख अखिलेश यादव (Photo Credits-PTI)

लखनऊ. यूपी की 11 विधानसभा सीटों के लिए सुबह से वोटों की गिनती शुरू है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के लिए अच्छी खबर सामने सामने आ रही है. बता दें कि बाराबंकी की जैदपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गौरव कुमार (Gaurav Kumar) ने बीजेपी के अंबरीश को हरा दिया है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गौरव कुमार को 78 हजार 172 वोट मिले है. बीजेपी उम्मीदवार अंबरीश को 74 हजार वोट मिले है.

वही कांग्रेस के तनुज पुनिया (Tanuj Punia) को 43 हजार 980 वोट मिले है.  बीएसपी के अखिलेश को 18 हजार 202 वोट मिले है. इस सीट पर कुल 7 उम्मीदवार खड़े थे. इस सीट पर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया (PL Punia) की साख दांव पर लगी थी. लेकिन इस बार भी कांग्रेस को यहां से हार का सामना करना पड़ा है. पीएल पुनिया के बेटे तनुज इससे पहले दो बार यहां से विधानसभा चुनाव हार चुके है. इस बार तनुज ने हार की हैट्रिक पूरी कर ली है. यह भी पढ़े-यूपी विधानसभा उपचुनाव नतीजे 2019: बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं एसपी, कांग्रेस और बीएसपी

ज्ञात हो कि बाराबंकी की जैदपुर सीट पहले बीजेपी के खाते में थी. जिसमें समाजवादी पार्टी ने सेंध लगा दी है. वर्ष 2017 में इस सीट से बीजेपी के उपेंद्र रावत जीते थे. लेकिन उपेंद्र रावत के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद यह सीट खाली हुई है.

उल्लेखनीय है  कि यूपी की 11 सीटों पर उपचुनाव हुए है उनमे चित्रकूट की मानिकपुर, सहारनपुर की गंगोह, अलीगढ़ की इगलास, रामपुर, लखनऊ (कैंट), बाराबंकी की जैदपुर,कानपुर की गोविंदनगर, बहराइच की बलहा , प्रतापगढ़, मऊ की घोसी और अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीटों का समावेश है.

Share Now

\