UP Politics: जितिन प्रसाद के पार्टी छोड़ने पर बागी विधायक अदिति सिंह का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- ये एक परिवार की पार्टी बनते जा रही है

जितिन प्रसाद को बीजेपी में शामिल होने पर उत्तर प्रदेश के सदर सीट से विधायक अदिति सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, पार्टी को अब मंथन करना चाहिये कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद जैसे बड़े नेता पार्टी क्यों छोड़कर जा रहे हैं.

कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह (Photo Credits Instagram)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. बीजेपी ने कांग्रेस में बड़ी सेंधमारी करते हुए ब्राह्मण चेहरे और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) को बीजेपी में शामिल करने में सफल हुई है. हालांकि मीडिया के हवाले से खबर है कि उत्तर प्रदेश चुनाव आते-आते कांग्रेस से नाराज चल रहे और कई नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. जितिन प्रसाद को बीजेपी में शामिल होने के बाद जहां उनका पार्टी में उनका हर कोई स्वागत कर रहा है. वहीं कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) ने नसीहत देते हुए इसे कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा नुकसान बताया हैं.

उत्तर प्रदेश की सदर सीट से विधायक अदिति सिंह ने बुधवार को जितिन प्रसाद को  बीजेपी में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि, पार्टी को अब मंथन करना चाहिये कि ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद जैसे बड़े नेता पार्टी क्यों छोड़कर जा रहे हैं. इसके साथ ही अदिति ने कांग्रेस पर हमला करते हुये कहा कि, कांग्रेस एक परिवार की पार्टी बनते जा रही है . कांग्रेस की बागी नेता ने कहा कि, जितिन प्रसाद का भविष्य बीजेपी में उज्जवल है. यह भी पढ़े: UP Assembly Election 2022: जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने से यूपी में और कमजोर पड़ी कांग्रेस? BJP को ऐसे होगा फायदा

कांग्रेस एक परिवार की पार्टी बनते जा रही है: अदिति सिंह

बता दें कि मनमोहन सिंह सरकार के दोनों कार्यकाल में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे जितिन प्रसाद पिछले काफी समय से कांग्रेस में नाराज चल रहे थे. सूत्रों का कहना है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही वह बीजेपी में शामिल होने के मूड में थे. हालांकि, तब प्रियंका गांधी उन्हें मनाने में सफल रहीं थीं. बावजूद इसके पार्टी के फैसलों में उचित तवज्जो न मिलने के कारण उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने का फैसला किया.

वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने कहा कि वह कांग्रेस में रहते हुए अपने लोगों के लिए कार्य नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने पाया कि भाजपा ही सच्ची राष्ट्रवादी पार्टी है. प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों से प्रेरित होकर उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया. (इनपुट एजेंसी के साथ)

Share Now

\