लखनऊ, 2 नवंबर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Road Accident In Bahraich) में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बताना चाहते हैं कि दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर आज सुबह हो गई है.टक्कर कितनी जोरदार रही होगी इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.
उत्तर प्रदेश सीएम कार्यालय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया. बहराइच में हुई सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं. यह भी पढ़ें-Road Accident In Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, वैन पलटने से 6 लोगों की मौत, कई घायल
ANI का ट्वीट-
मुख्यमंत्री ने ज़िला प्रशासन को दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय https://t.co/AkKR0GpqbB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2020
ज्ञात हो कि आज सुबह तड़के गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास जायरीनों से भरी गाड़ी की दुसरे वाहन से टक्कर होगी. जिस वक्त टक्कर हुई गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज थी. जिसके चलते मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई. घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.