RLD Update: जयंत चौधरी की पार्टी 9 सीटों पर आगे, नोएडा से पंकज सिंह आगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा की 33 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार नौ सीटों पर बृहस्पतिवार को आगे चल रहे हैं. मतगणना के रुझानों से यह जानकारी मिली है.

जयंत चौधरी (Photo Credits: ANI)

नोएडा, 10 मार्च उत्तर प्रदेश विधानसभा की 33 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार नौ सीटों पर बृहस्पतिवार को आगे चल रहे हैं। मतगणना के रुझानों से यह जानकारी मिली है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, रालोद उम्मीदवार मुजफ्फरनगर, बागपत, बड़ौत, छपरौली, बुढ़ाणा, खतौली, रामपुर, मनिहारन में आगे चल रहे हैं।

आयोग की वेबसाइट के अनुसार, रालोद के अशरफ अली खन्ना भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुरेश कुमार राणा से अपराह्न 12 बजकर 45 मिनट के रुझानों में 4,853 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। राणा, योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री रहे हैं।

वहीं, भाजपा के पंकज सिंह गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा सीट से करीब 60,000 मतों से आगे चल रहे हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे एवं भाजपा की उत्तर प्रदेश ईकाई के उपाध्यक्ष सिंह अपराह्न 12 बजकर 15 मिनट के रुझानों में समाजवादी पार्टी के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी सुनील चौधरी से 59,387 मतों से आगे चल रहे हैं।

जिले की जेवर सीट से भी भाजपा के धीरेंद्र सिंह 20,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। सिंह रालोद के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी अवतार सिंह भड़ाना से अपराह्न एक बजे तक 20,204 मतों से आगे चल रहे हैं।

जयंत चौधरी की पार्टी रालोद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है।

उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए मतणगना चल रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\