UP By Election Results 2024: मुरादाबाद जिले के कुंदरकी में BJP रचने जा रही इतिहास, 31 साल बाद मुस्लिम बहुल सीट पर करेगी कब्जा; जानें सपा का क्या रहा रिएक्शन
Credit-(FB)

Kundarki Election Result 2024: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 31 साल बाद बीजेपी इतिहास रचने जा रही है. इस सीट पर बीजेपी के रामवीर सिंह 22वें राउंड की काउंटिंग तक 12,8,375 वोट पाकर एक लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि सपा के मोहम्मद रिजवान को अभी तक सिर्फ 14,987 वोट मिले हैं. मुस्लिम बहुल इस सीट पर, जहां 62 फीसदी मुस्लिम आबादी है, बीजेपी ने अपनी पकड़ मजबूत की और इस चुनाव में सबसे ज्यादा वोट हासिल किए.

कुंदरकी की सीट पर 12 उम्मीदवार मैदान में थे. खास बात यह है कि यहां मुस्लिम बहुल इलाकों में भी बीजेपी को समर्थन मिला, जिससे यह साबित होता है कि बीजेपी ने अपनी पकड़ हर वर्ग और समुदाय में बनाई है.

ये भी पढें: UP By Election 2024: कुंदरकी और गाजियाबाद में भाजपा को बड़ी बढ़त, सपा काफी पीछे

वहीं, कुंदरकी के इस चुनाव परिणाम को देखते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि अगर चुनाव निष्पक्ष तरीके से होते तो समाजवादी पार्टी आसानी से जीत जाती. उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाने और वोटिंग प्रक्रिया को प्रभावित करने के आरोप लगाए.

बर्क ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव से पहले माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई और कई जगहों पर विशेष पर्चियों के आधार पर वोटिंग की अनुमति दी गई.