प्रियंका गांधी ने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे पर खड़े किए गंभीर सवाल, बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरा

उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों के साथ रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज बीजेपी सरकार पर कई सवालो के बाण दागे है. प्रियंका ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर अभी भी पार्टी में क्यों हैं ?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों के साथ रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने आज बीजेपी सरकार पर कई सवालो के बाण दागे है. प्रियंका ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर अभी भी पार्टी में क्यों हैं ?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार दोपहर ट्वीट कर कहा “बीजेपी विधायक द्वारा एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया. उसके पिता को पीटा गया, उनकी हिरासत में मौत हो गई. एक प्रमुख गवाह की पिछले साल रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी. अब पीड़िता की चाची, जो एक गवाह भी थीं, की हत्या हो चुकी है. पीड़िता के वकील बिना नंबर प्लेट वाले एक ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा "उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना का हादसा चौंकाने वाला है. इस केस में चल रही CBI जाँच कहाँ तक पहुँची? आरोपी विधायक अभी तक भाजपा में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों? इन सवालों के जवाब बिना क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?

गौरतलब हो कि बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता की गाड़ी को कल एक ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस इस मामले में हत्या की साजिश और हादसा, दोनों मानकर जांच कर रही है. उधर, इस घटना के बाद से सूबे के विपक्षी दल बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोल रहे है. हालांकि सीएम योगी ने कहा कि वह इस दुर्घटना की सीबीआई जांच कराने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़े- उन्नाव कार हादसा: सीएम योगी का बयान, कहा- परिवार की मांग करने पर सरकार CBI जांच के लिए तैयार

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता को तीन निजी सुरक्षाकर्मी दिए गए थे लेकिन कार में जगह नहीं होने के कारण पीड़िता ने सुरक्षा कर्मियों वहीं रुकने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में यह एक दुर्घटना का मामला लगता है क्योंकि ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं. इसी बीच देखा गया कि ट्रक की नंबर प्लेट पर काला रंग पुता हुआ था जो मामले में बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता हैं.

रविवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर पीड़िता की कार से एक ट्रक टकरा गया था. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में पीड़िता की चाची व अन्य एक महिला की मौत हो गई. यह सभी दुष्कर्म पीड़िता के चाचा से मिलकर वापस आ रहे थे, जो जालसाजी के मामले में रायबरेली जेल में बंद है. पुलिस ने ट्रक के मालिक देवेंद्र सिंह और चालक आशीष पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्नाव में रहने वाली पीड़िता की मां ने आरोप लगाया था कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने अपने आवास पर 2017 में उनकी बेटी का बलात्कार किया था.

Share Now

\