अहमदनगर लोकसभा क्षेत्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गुट के उम्मीदवार निलेश लंके ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए स्ट्राँग रूम में रखी हुई EVM मशीनो की सुरक्षा का मुद्दा उपस्थित कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाये है. निलेश लंके ने ट्वीट करते हुए कहा है की ,' सुरक्षा व्यवस्था थोडा उठिये एक व्यक्ति गोदाम तक पहुंच गया है. आगे उन्होंने लिखा है की कल रात को हमारे नगर दक्षिण अहिल्यानगर लोकसभा क्षेत्र में ईवीएम रखी हुई जगह पर इतनी बड़ी सुरक्षा होने के बाद भी एक व्यक्ति ने सीधे शटर तक पहुंचकर सीसीटीवी को खराब करने का प्रयास किया.
लेकिन उनके सहयोगियों ने उस व्यक्ति के प्रयास को असफल कर दिया. उन्होंने कहा की जब मेरे सहयोगी इस व्यक्ति को पकड़ सकते है. तो फिर किसी भी तरह की सुचना न देते हुए इस व्यक्ति को सुरक्षा रक्षक क्यों नही रोक सके. उन्होंने आगे लिखा की लोकतंत्र चोरी करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन खुली आंखो से यह सब देख रहा है. यह भी पढ़े :PM नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में 25 मई को कांग्रेस के लिए रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी
देखें वीडियो :
संरक्षणव्यवस्था थोडे उठा माणूस गोदामा पर्यंत आलाय.
काल रात्री आमच्या नगर दक्षिण अहिल्यानगर मतदारसंघाच्या ईव्हीएम ठेवलेल्या ठिकाणी त्रिस्तरीय सुरक्षा भेदून एका इसमाने प्रवेश करत चक्क शटरपर्यंत जात सीसीटीव्ही मध्ये बिघाड करण्याचा प्रयत्न केला माझ्या सहकार्याने तो लगेच हाणून पाडला.… pic.twitter.com/I0tZqYJpEI
— Nilesh Lanke - निलेश लंके (@Nilesh_LankeMLA) May 22, 2024
कुछ दिन पहले बारामती लोकसभा क्षेत्र में ईवीएम मशीन रखे हुए स्ट्राँगरूम का सीसीटीवी फुटेज दिखानेवाले मॉनिटर बंद हुआ था. करीब आधे घंटे तक यह सीसीटीवी फुटेज दिखाई नही दे रहा था. जिसके कारण रोहित पवार और शरद पवार गुट के कार्यकर्ता आक्रामक हो गए थे. इन घटनाओं के कारण महाविकास आघाडी चुनाव आयोग पर आरोप लगा रही है.