केन्द्रीय मंत्री ने दिल्ली की सड़कों पर चलाई बैल गाड़ी, पेट्रोल-डीजल के दामों पर वैट न घटाने पर केजरीवाल सरकार का किया विरोध
केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने रविवार को दिल्ली सरकार के पेट्रोल, डीजल के दामों में कटौती न करने के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने बैलगाड़ी में बैठकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाला. ये मार्च चांदनी चौक से लाल किले तक बैलगाड़ी से निकाला गया और बकौल विजय गोयल इस मार्च में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता, आर. डब्ल्यू.ए., ट्रेडर्स, एसोसिएशन तथा आम लोग मौजूद थे.

केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली सरकार से डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों में कमी लाने की जोरदार मांग की है. उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ इसके लिए पुरजोर आंदोलन किया जाएगा. इसी के चलते मंत्री विजय गोयल आज दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में बैल गाड़ी चलाते नजर आए. उन्होंने कहा कि इस तरह से वह आम जनता की मांग को दिल्ली सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं.

केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

इस बैलगाड़ी मार्च के दौरान विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार बैलगाड़ी की तरह एक चाल में चल रही है. आम लोगों की कोई चिंता राज्य सरकार को नहीं है. केंद्र सरकार ने तो देशभर में तेल की कीमतें 2.50 रुपए कम कर दीं, लेकिन राज्य सरकार वैट कम कर दे तो पेट्रोल, डीजल पांच रुपए सस्ता हो जाएगा. यह भी पढ़ें- दिल्ली से लापता होने वाले बच्चों को लेकर चौकाने वाला खुलासा,10 में से छह का नहीं चलता कोई पता

पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर गोयल ने पहले भी केजरीवाल सरकार से अपील की थी वे भी अन्य राज्यों की तरह डीजल, पेट्रोल पर वैट घटाकर जनता को राहत देनी चाहिए.

सिर्फ ट्विटर पर चिंता जताते हैं केजरीवाल

विजय गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ ट्विटर पर चिंता जताते हैं. केजरीवाल को राजस्व हानि की चिंता छोड़कर जनता के हित को देखना चाहिए. गोयल ने कहा कि फिलहाल हालत यह हो गई है कि दिल्ली के लोग एनसीआर के सीमावर्ती क्षेत्रों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद जैसी जगहों पर जाकर टंकी फुल करवा रहे हैं क्योंकि वहां पेट्रोल-डीजल दिल्ली से सस्ता मिल रहा है. उन्होंने केजरीवाल से अपील की है कि वह इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाकर दिल्ली की जनता को राहत देने का काम करें. यह भी पढ़ें- अहमदाबाद रेप केस: यूपी-बिहार के लोगों पर हो रहा है हमला, गुजरात से पलायन करने पर हुए मजबूर