5 राज्यों के रुझान से बदली हवा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- परिणामों का मोदी सरकार पर नहीं पड़ेगा प्रभाव
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की मतगणना में भाजपा के पिछड़ने के रुझानों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को कहा कि ये चुनाव राज्य सरकारों के प्रदर्शन के आधार पर लड़े गए और इन परिणामों का केंद्र की मोदी सरकार पर कोई प्रभाव नहीं होगा. सिंह ने कहा कि तेलंगाना (Telangana) में कांग्रेस (Congress) नीत गठबंधन को भारी पराजय का सामना करना पड़ रहा है जहां टीआरएस बड़े बहुमत से सत्ता में दोबारा आती दिख रही है. गृह मंत्री ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि वह चुनाव जीतने वाले सभी दलों एवं उम्मीदवारों को बधाई देते हैं .

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: शिवराज सरकार के खिलाफ गरजेंगे राहुल गांधी, अमित शाह-राजनाथ सिंह देंगे जवाब