मुंबई: महाराष्ट्र में जारी मराठा आंदोलन के बीच शिवसेना ने सूबे के मुसलमानों को शिक्षा में 5 प्रतिशत आरक्षण देने की वकालत की है. हिंदूवादी पार्टी की छवि रखने वाली शिवसेना द्वारा मुसलमानों को आरक्षण की वकालत करने से सभी सकते में हैं. वहीं ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने इसका स्वागत किया है. शिवसेना ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार का विरोध करते हुए कहा कि वो बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा मुस्लिमों को 5 फीसद कोटा दिए जाने वाले आदेश की अवहेलना कर रही है. वैसे शिवसेना महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सत्ता में है.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान मराठा के साथ धांगड़, कोली और मुस्लिमों को भी आरक्षण देने की बात कही. मुसलमानों के आरक्षण की मांग पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर मुस्लिम समुदाय की ओर से जायज मांग उठाई जा रही है, तो उसके बारे में भी सोचना चाहिए.
बता दें कि पिछले दिनों महाराष्ट्र के कांग्रेसी विधायक अमिन पटेल ने भी मुसलमानों को आरक्षण देने की बात की थी. पटेल ने कहा था कि मुस्लिम समुदाय के लोग आर्थिक रूप से पिछड़े हैं और उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए.