Uttarakhand: त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड में बढ़ी सियासी हलचल, कल सुबह होगी BJP विधायक दल की बैठक, सीएम की रेस में इन नेताओं का नाम
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Photo Credits: ANI)

देहरादून: उत्तराखंड में मचे सियासी घमासान के बीच त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. रावत राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद कहा विगत चार वर्षों से बीजेपी ने मुझे सीएम के रूप में उत्तराखंड में सेवा करने का मौका दिया, ये मेरा सौभाग्य रहा है. वहीं रावत के इस्तीफा देने के बाद राज्य की सियासी हलचल और बढ़ गई है. क्योंकि खबर है कि बीजेपी के कई नेता सीएम पद की रेस में है. जो रावत के इस्तीफे के बाद राज्य का सीएम बनना चाहते हैं.

रावत के इस्तीफे के बाद बीजेपी विधायक दल की सुबह 10 बजे उत्तराखंड में होने जा रही है. बैठक में राज्य की कमान किसे सौंपा जाए इस पर चर्चा होने वाली है. सीएम रेस को लेकर अब तक जो खबर है उसमें त्रिवेंद्र सिंह रावत के खासमखास धन सिंह रावत के साथ ही नैनीताल से सांसद अजय भट्ट जो हरीश रावत को जबरदस्त पटखनी देकर संसद में पहुंचे हैं. वहीं दूसरी ओर अनिल बलूनी हैं जो उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद हैं और बीजेपी  नेतृत्व में अच्छी पकड़ रखते हैं. इसके साथ ही सतपाल महाराज का नाम भी सीएम की रेस में शामिल हैं. सतपाल महाराज कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में आए हैं. महाराज मौजूदा समय में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. यह भी पढ़े: Uttarakhand: उत्तराखंड में खत्म हुआ सियासी घमासान, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया CM पद से इस्तीफा

इस बीच जो खबर है उसके अनुसार पर्यवेक्षक रमन सिंह और दुष्यंत गौतम दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं. बुधवार सुबह दस बजे पार्टी की विधायक दल की मीटिंग में ये नेता शामिल होंगे. जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सकता है.