त्रिपुरा: सीएम बिप्लब देब के खिलाफ फेसबुक पोस्ट को लेकर पत्रकार गिरफ्तार, तीन दिन की पुलिस हिरासत में

पुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब (Biplab Kumar Deb) और उनकी पत्नी से कथित तौर पर संबंधित एक फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) पर टिप्पणी करने और उसे साझा करने को लेकर मानहानि और अन्य आरोपों में गिरफ्तार एक पत्रकार को यहां की एक स्थानीय अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

अगरतला:  त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब (Biplab Kumar Deb) और उनकी पत्नी से कथित तौर पर संबंधित एक फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) पर टिप्पणी करने और उसे साझा करने को लेकर मानहानि और अन्य आरोपों में गिरफ्तार एक पत्रकार को यहां की एक स्थानीय अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पश्चिम त्रिपुरा की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शर्मिष्ठा मुखर्जी (Sharmistha Mukherjee) ने सोमवार को फ्रीलान्स पत्रकार सैकत तालपात्रा को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

जांच अधिकारी ने पांच दिनों के लिए उसकी हिरासत मांगी थी. जब तालपात्रा को अदालत में पेश किया जा रहा था, तब लोगों के एक समूह ने उन पर अंडे और जूते फेंके. लोक अभियोजक प्रभारी बिद्युत सूत्रधार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन पर आपराधिक साजिश और मानहानि का आरोप लगाया गया है. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत भी उन पर मामला दर्ज किया गया है.’’

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा कांग्रेस अध्‍यक्ष ने पुलिस स्टेशन में शख्स को मारा थप्पड़, काफिले पर किया था हमला, देखें- VIDEO

पहले कई टीवी चैनलों में काम कर चुके तालपात्रा को 1 मई को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा. तालपात्रा को रविवार को यहां स्थित महाराजा बीरबिक्रम किशोर माणिक्य हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया था. पत्रकार के साथ ही पुलिस के एक सिपाही को भी वही फेसबुक पोस्ट साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसे जमानत मिल गई है.

Share Now

\