लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज मध्यप्रदेश में करेंगे जनसभाएं

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) व भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) राज्य के दौरे पर आ रहे हैं...

अमित शाह और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

भोपाल:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) व भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) राज्य के दौरे पर आ रहे हैं. दोनों यहां जनसभाओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सीहोरा और शहडोल संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं.

इसी तरह भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह भी खजुराहो संसदीय क्षेत्र के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में सती की मड़िया में जनसभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें:  लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की किस्मत दांव पर

देश के आम चुनाव के चौथे चरण और मध्य प्रदेश में पहले चरण का मतदान 29 अप्रैल को होने वाला है. यहां 29 संसदीय क्षेत्र हैं. मंगलवार से राज्य में चुनावी सभाओं का दौर तेज होने वाला है.

Share Now

\