लोकसभा चुनाव 2019: आज बीजेपी करेगी सभी 80 लोकसभा सीटों पर 'विजय संकल्प सभा' का आयोजन
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) रविवार को प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर एक साथ 'विजय संकल्प सभा' का आयोजन करेगी.
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) रविवार को प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर एक साथ 'विजय संकल्प सभा' का आयोजन करेगी. प्रदेश के मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि बीजेपी सभाओं' का आयोजन करने जा रही है. इसमें केंद्रीय मंत्री, संगठन के बड़े पदाधिकारी व अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे.
मनीष ने बताया, "पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज आगरा, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ लखनऊ, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गौतमबुद्ध नगर, स्मृति ईरानी कानपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर खीरी व इटावा, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा अंबेडकरनगर व बहराइच में विजय संकल्प सभाओं में सरकार के कार्यो की जानकारी देने के साथ भाजपा की विजय का शंखनाद करेंगे."
आपको बता दें कि कांग्रेस ने शनिवार देर रात अपने उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 38 नामों की घोषणा की है. इस लिस्ट में कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, उत्तराखंड, यूपी के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. सूची में कई पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम भी शामिल हैं