J&K and Haryana Assembly Election 2024 Date: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव का इंतजार खत्म, इस दिन होगी वोटिंग

J&K and Haryana Assembly Election 2024 Date: भारत निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होगा. 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी. उन्होंने बताया कि हरियाणा में एक चरण में चुनाव होगा. यहां एक अक्टूबर को पहले चरण का चुनाव होगा, जबकि नतीजे 4 अक्टूबर को ही आएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 74 सामान्य, 9 एसटी और 7 एससी आरक्षित सीटें हैं. कुल 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 44.46 लाख पुरुष, 44.62 लाख महिलाएं और 169 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

ये भी पढें: Haryana Assembly Elections 2024: निर्वाचन आयोग आज कर सकता है हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा

मतदाताओं में 82,590 दिव्यांगजन, 73,943 वरिष्ठ नागरिक, 2,660 शतायु और 76,092 सेवा मतदाता शामिल हैं. जम्मू कश्मीर विधानसभा में चुनाव 3.71 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. जम्मू कश्मीर में 11,838 मतदान केद्र हैं. यहां 20 लाख से ज्यादा युवा वोटर हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि फाइनल वोटर लिस्ट 20 अगस्त को जारी होगी.

वहीं, अगर हरियाणा की बात करें तो यहां 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 2 करोड़ 1 लाख मतदाता हैं. हरियाणा का चुनाव नियम 27 अगस्त को फाइनल हो जाएगा. हरियाणा में 20629 पोलिंग बूथ होंगे. इसमें 150 मॉडल बूथ होंगे. 90 सीटों में से 73 जनरल सीटें होंगी जबकि 17 सीटें एससी सीटें होंगी. एसटी की कोई सीट नहीं है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है. हरियाणा के बड़े शहरों में सोसाइटी बूथ बनाए जाएंगे ताकि मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इस बार राज्य में 4 लाख 52 हजार पहली बार वोट देने वाले मतदाता हैं.