Assembly Elections 2022: 15 जनवरी तक रैली और रोडशो पर रोक, रात 8 बजे के बाद नहीं होगा प्रचार

चुनाव आयोग (Election Commission) ने देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान 15 जनवरी तक जनसभाओं, साइकिल, बाइक रैली और पदयात्राओं पर रोक लगा दी है.

निर्वाचन आयोग (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 8 जनवरी : निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2022) के दौरान आगामी 15 जनवरी तक जनसभाओं (Rally) , साइकिल एवं बाइक रैली और पदयात्राओं पर रोक लगा दी है.  UP-पंजाब समेत 5 राज्यों की चुनाव तारीखों का ऐलान, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने शनिवार को कहा कि 15 जनवरी के बाद स्थिति का जायजा लेने के बाद आयोग आगे का निर्णय लेगा. उन्होंने कहा, ‘‘आयोग ने फैसला किया है कि 15 जनवरी तक लोगों की शारीरिक रूप से मौजूदगी वाली कोई जनसभा (फिजिकल रैली), पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली रोडशो की अनुमति नहीं होगी...आगे चुनाव आयोग कोविड महामारी की स्थिति की समीक्षा करेगा और इसके मुताबिक निर्देश जारी करेगा.’’

चंद्रा ने कहा, ‘‘रात 8 बजे के बाद कोई सभा नहीं होगी. सार्वजनिक सड़कों पर कोई नुक्कड़ सभा नहीं होगी. चुनाव नतीजों के बाद कोई विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा’’ उन्होंने कहा कि आगे स्थिति की समीक्षा के बाद ही चुनाव प्रचार के लिए राज्यों में कोविड से संबंधित दिशानिर्देश के अनुसार कार्यक्रमों की अनुमति दी जाएगी.

चंद्रा ने बताया कि सभी राज्यों को यह हलफनामा देना होगा कि वे सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे. कोविड दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने वाले कानूनी कार्रवाई के भागी होंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा डिटिजल चुनाव प्रचार हो’’

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर और मास्क जैसी कोविड से बचाव की सुविधाएं उपलब्ध होंगी और कोविड की स्थिति को देखते हुए मतदाता केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\